मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- औराई। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे निजी नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड संचालकों को नोटिस भेजा गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्या कुमारी ने बताया कि संचालकों को छह अगस्त तक कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है। समय पर कागजात जमा नहीं करने पर संस्थानों को सील कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि औराई में बड़े पैमाने पर अवैध नर्सिंग होम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...