सहारनपुर, नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा "नर्सिंग होम्स में हिंसा: असुरक्षित दौर में सुरक्षित चिकित्सा की जरूरत" विषय पर एक होटल सभागार में उपयोगी सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में मोहाली से आए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीरज नागपाल ने कहा कि चिकित्सकों को संवाद, पारदर्शिता, दस्तावेजीकरण और पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाकर हिंसा की घटनाओं से स्वयं को सुरक्षित रखना चाहिए। मुख्य अतिथि एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि चिकित्सकों और पुलिस के बीच आपसी विश्वास और सहयोग जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सहारनपुर पुलिस हमेशा डॉक्टरों की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। कार्यक्रम में डॉ. नागपाल को चिकित्सकीय-कानूनी क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. परवीन शर्मा एवं सचिव डॉ. सीएम कमाल ने कह...