मुंगेर, मई 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल सीतामढ़ी में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ आशीष कुमार ने अस्पताल प्रशासन द्वारा मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर गुरूवार सुबह 10 बजे अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। नर्सिंग स्टाफ द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर पर सदर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई। नर्सिंग स्टाफ के आत्महत्या की खबर पर सदर अस्पताल मुंगेर में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ ने 02 मिनट मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में सदर अस्पताल के जीएनएम स्टाफ नरेन्द्र कुमार, अमित, दीपक, अखिलेश सहित काफी संख्या में नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे। शोकसभा में श्रद्धांजलि देने के बाद सभी नर्सिंग स्टाफ ने इस घटना को दुखदायी बताया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की। सबों ने कहा कि आशी...