प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ के रूप में संविदा पर कार्यरत युवक मंगलवार रात शराब के नशे में घर पहुंच गया। एकादशी से पूर्व संध्या पर शराब पीने को लेकर घर के लोग फटकार लगाने लगे। इस पर उसने तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर दी। फतनपुर के नारायणपुर कला निवासी 37 वर्षीय अतुल पांडेय मेडिकल कॉलेज में संविदा पर नर्सिंग स्टाफ के रूप में नौकरी कर रहा था। वह देहात कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुरारी नगर में घर बनवाकर परिवार सहित रहता था। मंगलवार रात वह घर पहुंचा तो शराब के नशे में था। परिजनों के अनुसार, अतुल के नशे होने के कारण घर के लोग ऐतराज करने लगे कि एकादशी से एक दिन पहले लोग चावल तक नहीं खाते और वह शराब पीकर आ गया। इसे लेकर विवाद होने लगा। बताते हैं कि अतुल ने पहले से 315 बोर का तमंचा लिया...