लखनऊ, दिसम्बर 6 -- पूर्वोत्तर रेलवे के मंडलीय अस्पताल बादशाह नगर में मरीजों के लिए व्यवस्थाओं का अभाव है। स्थिति यह है कि यहां पर पर्याप्त नर्सिंग स्टाफ नहीं है। मरीजों को छोटी-छोटी जांच कराने के लिए बाहर के लिए रेफर किया जाता है। लिफ्ट की सुविधा नहीं है। यह समस्याएं पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (एनईआरएमयू) लखनऊ मंडल के मंडल मंत्री आरएन गर्ग के नेतृत्व में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक गोरखपुर डॉ. मोहम्मद एए खान के सामने उठाई। वह शनिवार को मंडल चिकित्सालय बादशाहनगर का निरीक्षण करने आए थे। साथ ही यूनियन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डॉ. रमेश चंद की उपस्थिति में अस्पताल की समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। मंडल मंत्री ने बताया कि नई ओपीडी शुरू होने के बावजूद बीओएस में स्टाफ की संख्या में कोई वृद्धि नह...