प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल परिसर में संचालित नर्सिंग स्कूल में कोई सभागार न होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम खुले आसमान के नीचे करना पड़ता हैं। वहीं मौसम अनुकूल होने पर ही कार्यक्रम आयोजित हो पाते हैं। अस्पताल में नर्सिंग स्कूल की स्थापना 1972 में की गयी थी। लेकिन उसी समय से कोई सभागार नहीं है। नर्सिंग स्कूल में तीन वर्षीय जीएनएम पाठ्मक्रम में प्रतिवर्ष 54 सीटों पर प्रवेश होता है। स्कूल की भूतल पर कक्षाएं व मेस संचालित होता है, जबिक पहली और दूसरी मंजिल पर छात्रों का छात्रावास है। सभागार बनवाने के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से कई बार शासन को पत्र भेजा गया लेकिन निर्माण नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...