सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सोमवार को फेयरवेल समारोह का आयोजन कर जीएनएम एवं एएनएम के छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, विशिष्ट अतिथि एमओवाईसी डॉ मोहित कुमार सवैया, जिप सदस्य बरजो कंडुलना, कॉलेज के निदेशक डॉ. प्रहलाद मिश्रा, सचिव निभा मिश्रा, रविकांत मिश्रा, प्राचार्या एरेन बेक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मौके पर छात्राओं ने मंगलाचरण एवं नृत्य प्रस्तुति कर मन मोहा। आशा मैक्सिमा लकड़ा ने कहा कि नर्सिंग का अर्थ सिर्फ़ मरीज की देखभाल नहीं, बल्कि इंसानियत की रक्षा है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सिर्फ पेशा नहीं यह एक सेवा, करुणा एवं मिशन है। कार्यक्रम में डॉ.मोहित कुमार ने कहा कि अपने काम के प्रति समर्पित रहे। निदेशक डॉ. प्...