बिहारशरीफ, मई 12 -- नर्सिंग सबसे पवित्र पेशा, यह केवल नौकरी नहीं है जीवन की साधना सेवा, समर्पण और मानवता का प्रतिक है नर्सिंग सदर अस्पताल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस बेहतर सेवा करने वाली नर्सों को किया गया सम्मानित फोटो : नर्स : सदर अस्पताल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सम्मान समारोह में शामिल नर्स व चिकित्सक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नर्सिंग सबसे पवित्र पेशा है। यह केवल नौकरी नहीं, जीवन की साधना है। नर्सिंग सेवा, समर्पण और मानवता का प्रतिक है। सदर अस्पताल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सम्मान समारोह में डॉ. रोहित अमर ने कहा कि बिना किसी भेद भाव के अपनत्व के साथ रोगियों की सेवा करें। आपकी कौशल व व्यवहार भी दवा के समान काम करता है। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगल की शिक्षाएं आज भी हर नर्स के लिए प्रेरणादाय...