देहरादून, नवम्बर 14 -- नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र में उत्तराखंड के युवाओं के लिए अपार अवसर मौजूद हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा सराहनीय पहल है। ये बात शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह ने सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में चल रहे धरोहर फेस्ट में शुक्रवार को कही। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि धरोहर फेस्ट सिर्फ सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि सृजनशीलता, आत्मविश्वास और संस्कृतिगत मूल्यों को संजोने वाला महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने सीआईएमएस द्वारा हर वर्ष 300 आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क उच्च व चिकित्सा शिक्षा देने की पहल को अत्यंत सराहनीय बताया। चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने फेस्ट को विद्यार्थियों की रचनात्मकता और संस्कृति से जुड़ाव का मंच बताया। पद्मश्री डा. आरके जैन ने कहा कि उत्तराखंड का पहला नर्सिंग कॉल...