नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नर्सिंग व पैरामेडिकल तेजी से उभरता सेक्टर है। यहां असीम करियर संभावनाएं हैं। भारत का मेडिकल सेक्टर अपनी बुलंदियों को छू रहा है तो इसमें पैरामेडिकल व नर्सिंग क्षेत्र का अहम योगदान है। यह मेडिकल सिस्टम की रीढ़ साबित हो रहा है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इसकी खूब मांग है। युवाओं का भविष्य यहां सुरक्षित दिख रहा है।महाबीर स्कूल एंड नर्सिंग कॉलेज की शुरूआत डॉ. विभूति तिवारी के नेतृत्व में महाबीर रिसर्च एवं वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना 2012 में की गई थी। उस समय बिहार में नर्सों की काफी कमी थी और यहां के अस्पतालों में बिहार के बाहर से नर्स आते थे। इस कमी को देखते हुए व बिहार के बच्चों में रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से डॉ. अभिषेक तिवारी ने 2019 में महाबीर स्कूल की आधारशिला रखी। उसके बाद 2023 में संस्थान को बी.एस.सी...