इटावा औरैया, मई 10 -- जसवंतनगर, संवाददाता। शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं होती, बल्कि वह व्यक्तित्व, सेवा भावना और आत्मविश्वास का निर्माण करती है। इसी सोच को साकार करते हुए चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और काबिलियत से जिले भर में अपना परचम लहराया है। ये बात ग्रुप के एमडी अनुज यादव मोंटी ने कही। चौ.सुघर सिंह नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज के बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के घोषित परीक्षा परिणामों में कॉलेज का प्रदर्शन शत प्रतिशत रहा। सभ्या और प्रियांशी पाल ने 85.2 फीसदी अंक प्राप्त कर न केवल कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि जिले की टॉपर भी बनीं। काजल ने 84.4 फीसदी अंक लाकर द्वितीय और नैंसी पाल ने 83.6 फीसदी अंकों के साथ कालेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज निदेशक डॉ. रीमा...