लखनऊ, सितम्बर 2 -- लोहिया में 665 पदों के लिए दोहरी परीक्षा होगी 48 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में नर्सिंग की नियमित भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा सात सितंबर को होगी। स्क्रीनिंग में पास होने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। लोहिया प्रदेश का पहला मेडिकल संस्थान है जिसमें नर्सिंग की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दो परीक्षा देनी पड़ रही है। लोहिया में नर्सिंग के 665 और 200 अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अकेले नर्सिंग में देश भर से करीब 48 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों की भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होनी है। अभ्यर्थियों की ज्यादा संख्या के मद्देनजर संस्थान प्रशासन ने स्क्रीनिंग परीक्षा कराने का फैसला किया है। सात...