लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। स्क्रीनिंग परीक्षा में ओपन श्रेणीवार कट ऑफ जारी की गई है। कट ऑफ के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। लोहिया संस्थान में 1000 से अधिक बेड हैं। ज्यादातर बेड भरे रहते हैं। प्रतिदिन तीन हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। हाल ही संस्थान में करीब 160 डॉक्टरों की भर्ती की गई है। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए संस्थान में नर्सों की भर्ती की जा रही है। लगभग 665 पदों पर नर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। संस्थान के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 69.5 फीसदी कट ऑफ रही। ईडब्ल्यूएस श्रेणी का कट ऑफ 51 प्रतिशत रहा। ओबीसी श्रेणी में 62 प्रतिशत अंक पाने वालों को म...