देहरादून, नवम्बर 16 -- देहरादून। नर्सिंग एकता मंच की ओर से रविवार को प्रेस क्लब में बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों का महासम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें स्पष्ट कहा गया कि यदि नर्सिंग भर्ती वर्षवार नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। पांच सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। नर्सिंग अधिकारी भर्ती नियमावली में संशोधन करने, भविष्य में सभी भर्तियों को पूर्व की तरह वर्षवार निकाला जाए। मेडिकल कॉलेजों में 690 और स्वास्थ्य विभाग में 350 पदों को भर्ती शीघ्र वर्षवार से निकाली जाए। उत्तराखंड के मूल निवासियों के अधिकारों को सुरक्षित करते हुए बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नर्सिंग भर्ती में फार्म न भरने दिया जाए। पूर्व में चयनित नर्सिंग अधिकारियों को आगामी भर्ती में शामिल न होने दिया जाए। ओवर एज अभ्यर्थियों को भर्ती में छूट दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...