लखनऊ, अक्टूबर 16 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जल्द है शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की जांच का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। अधिकारियों ने दिवाली के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जाहिर की है। लोहिया संस्थान में करीब 1200 बेड हैं। प्रतिदिन तीन से चार हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए संस्थान प्रशासन नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए दो चरणों में परीक्षा कराई गई है। पहले स्क्रीनिंग परीक्षा कराई गई। इसमें 6746 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया। इन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया। इसमें 6443 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए। बीते रविवार को मुख्य भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किय...