देहरादून, दिसम्बर 16 -- देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग एकता मंच का धरना 12वें दिन भी जारी रहा। सरकार की ओर से अब तक वार्ता की पहल न होने से नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने दो टूक कहा कि जब तक सरकार मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं देती, आंदोलन नहीं थमेगा। उन्होंने कहा कि जायज मांगों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धरने में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों कर्मियों ने हिस्सा लिया। मंच के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात कर उन्हें भर्ती में हो रही अनियमितताओं से अवगत कराया। मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि वह स्वास्थ्य मंत्री के सामने उनका पक्ष रखेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...