देहरादून, दिसम्बर 7 -- देहरादून। वर्षवार नर्सिंग भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग बेरोजगार एकता विहार धरनास्थल पर बेमियादी धरना जारी रहा। उन्होंने रविवार को भी एकता विहार में धरना देकर नारेबाजी की। शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम खून से पत्र लिखा। उन्होंने सोमवार को सीएम आवास कूच की चेतावनी दी है। नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि पूर्व में भर्तियां वरिष्ठता के आधार पर हुई है। इस बार सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया है। इससे नर्सिंग बेरोजगारों में रोष है। हैं। जिन अभ्यर्थियों की उम्र तय सीमा से अधिक हो चुकी है वे भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। वर्तमान में जारी नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा पोर्टल को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। नर्सिंग अधिकारी भर्ती को पूर्व की तरह वर्षवार प्रक्रिया के अनु...