देहरादून, दिसम्बर 25 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले चल रहा धरना गुरुवार को लगातार 21वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड बढ़ने के कारण धरना स्थल पर रात्रि में ठहरने वाले कई नर्सिंग बेरोजगार बीमार हो रहे हैं, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि लगातार सर्दी बढ़ने के बावजूद वे अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उनका आरोप है कि सरकार केवल आश्वासन दे रही है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। नर्सिंग एकता मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि नर्सिंग बेरोजगार लंबे समय से वर्षवार भर्ती की मांग कर रहे हैं और अब जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। ठंड और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद धरना शांतिप...