देहरादून, दिसम्बर 14 -- देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग पर आंदोलन कर रहे नर्सिंग बेरोजगारों का एकता विहार में धरना रविवार को भी दसवें दिन जारी है। उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। लेकिन वह लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े हैं। मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नर्सिंग बेरोजगारों की मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इस संबंध में प्रस्ताव शासन स्तर पर पहुंचते ही उस पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्व में भी नर्सिंग संवर्ग के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिससे कर्मियों में भरोसा और उम्मीद बनी हुई है। मुख्यमंत्री की ओर से आठ से दस दिन में इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है। वहीं, लिखित में कुछ कार्रवाई नहीं होने त...