अलीगढ़, जनवरी 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएनएमसीएच) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नर्सिंग फ्रेटरनिटी की ओर से लेक्चर थिएटर वन में नए अस्पताल प्रशासन के स्वागत को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रो. नैयर आसिफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, प्रो. ज़िया सिद्दीकी को सम्मानित किया गया। एएनएस हुमा रूही ने उपस्थित जनों का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. नैयर आसिफ, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ अस्पताल की रीढ़ होता है। रोगी देखभाल में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशासन और नर्सिंग फ्रेटरनिटी के बीच बेहतर तालमेल से हम अस्पताल की सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। प्रो. ज़िया सिद्दीकी, अतिरिक्त मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि टीम वर्क और आपसी समन्वय के माध्यम से ही...