भदोही, नवम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। शहर के भदोही-गोपीगंज मार्ग हरियांव नहर के पास स्थित पैरा मेडिकल संस्थान में संचालक ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने छत पंखे से 45 वर्षीय सुनील कुमार सिंह के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम को भेजा दिया। मौत का कारण पत्नी से विवाद बताया जा रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव निवासी स्वर्गीय घनश्याम सिंह के बेटे सुनील कुमार सिंह हरियांव नहर के पास नर्सिंग पैरा मेडिकल संचालित करते थे। वे अक्सर प्रतिदिन बाइक से संसथान सुबह जाते और शाम को आते थे। लेकिन शुक्रवार को वहीं पर रात रुक गए। शनिवार की सुबह संस्थान पहुंचे विद्यार्थियों ने उनके काफी देर तक ना आने पर जब उनके कमरे की खिड़की के पास जाकर देखा तो सन्न रहे गए। उनका शव रस्सी के सहारे छत पंखे से लटक रहा थ...