गुमला, जुलाई 10 -- कामडारा। झारखंड नर्सिंग जेसीईसीईबी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग क्लास की सुविधा दी जा रही है। इच्छुक छात्राएं 10 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद चयनित छात्राओं को सात दिनों तक निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।यह सुविधा प्रदान संस्था, कल्याण गुरुकुल एवं प्रेझा फाउंडेशन के सहयोग से उपलब्ध कराई जा रही है। कला,विज्ञान या वाणिज्य किसी भी संकाय से 12वीं उत्तीर्ण झारखंड की छात्राएं इस अवसर का लाभ उठा सकती हैं। इच्छुक अभ्यर्थी कामडारा में संस्था के प्रतिनिधियों से संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...