देहरादून, दिसम्बर 13 -- देहरादून। श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने सेवा की शपथ ली। इसके लिए संस्थान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद कृष्णनकुट्टी और बीजी जयप्रदीप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्थान अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल ने नर्सों को मानव सेवा का प्रतीक बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। निदेशक शिवानन्द पाटिल ने संस्थान की शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...