लखनऊ, जनवरी 15 -- नर्सिंग छात्रा से यौन शोषण के मामले में पुलिस ने गुरुवार को केजीएमयू से इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस डॉक्टर मो. आदिल को गिरफ्तार किया है। आदिल कैसरबाग इलाके के आगा साहब की कोठी स्थित फ्लैट में रहता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजा गया है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक अलीगंज स्थित पीजी में रहने वाली एक छात्रा की कुछ समय पहले आरोपी मो. आदिल से मुलाकात हुई थी। छात्रा का आरोप है कि आदिल ने उससे दोस्ती की। दोस्ती के बाद उसने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद शादी का झांसा देकर अपने फ्लैट में बुलाया। आरोप है कि वहां डॉक्टर ने उसका यौन शोषण किया। कुछ दिनों तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन पीड़िता ने जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। बात बढ़ने पर आरोपी ने छात्रा के साथ गाली-गलौज करते हुए अश्लील फोटो सोश...