लखनऊ, मई 13 -- हजरतगंज स्थित सिंचाई विभाग हाइडिल कॉलोनी के सर्वेंट क्वार्टर में सोमवार को शिवरतन उर्फ हर्ष यादव (22) ने नर्सिंग छात्रा को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बस्ती मुंडेरवा निवासी शिवरतन (22) हाइडिल कॉलोनी के सर्वेंट कवार्टर में रहकर चौकीदारी करता था। वहां विवाहित नर्सिंग छात्रा का आना जाना था। दोनों के बीच अक्सर बात होने लगी। सोमवार देर शाम शिवरतन ने नर्सिंग छात्रा को वीडियो कॉल किया। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर शिवरतन ने जान देने की बात कहकर फोन काट दिया। इसके बाद छात्रा ने शिवरतन को फोन किया पर उसका फोन नहीं उठा। उसने सहेली को जाकर देखने को कहा। उसकी सहेली शिवरतन के कमरे में पहुंची तो वह पंखे के कुंडे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। इंस्पेक्टर हजरतगंज वि...