मुरादाबाद, जून 15 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के निवासी बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रही छात्रा के मोबाइल पर आधी रात अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज आए। आरोपी ने धमकी भी दी। मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के रेल चौकी क्षेत्र निवासी युवती कांठ रोड स्थित निजी शिक्षक संस्थान में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 अप्रैल को कॉलेज में फ्रेशर पार्टी थी, जिसमें उनकी बेटी को मिस फ्रेशर चुना गया। उसी रात करीब 12:45 बजे छात्रा के मोबाइल पर अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज आए। छात्रा ने कॉलेज प्रिंसिपल और स्टॉफ से शिकायत की। तो कॉलेज स्टॉफ ने ही उस नंबर पर कॉल की। जिसे पहले पुरुष ने रिसीव किया बाद में एक महिला न...