रांची, नवम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की नर्सिंग की छात्राओं ने विलंब सत्र के मुद्दे पर मंगलवार को विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गईं। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में छात्राओ ने अपने विरोध-प्रदर्शन में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्राओं की मांग थी कि कुलपति या परीक्षा नियंत्रक खुद धरना स्थल पर आएं और उनसे वार्ता करें। रांची विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-25, 2022-26, 2020-24, 2023-27, 2024-28 के पोस्ट बेसिक और बेसिक बीएससी नर्सिंग का सत्र 2-3 वर्ष विलंब चल रहा है। छात्राओं का कहना था कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। छात्राएं विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनक भवन में सुबह के लगभग 11 बजे से धरने पर बैठी...