गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के अंतर्गत संचालित नर्सिंग विभाग की एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष और बीएससी नर्सिंग पंचम सेमेस्टर की छात्राओं ने क्षयरोग मुक्त भारत विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत ओंकार नगर में हुए इस कार्यक्रम में मूक अभिनय के माध्यम से महिलाओं को क्षयरोग के इलाज और रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। छात्राओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया है। यह दो अक्तूबर तक चलेगा। इसमें सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम में नर्सिंग की शिक्षिकाएं रजिथा आर...