गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को नर्सिंग छात्राओं को बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (एएलएस) की ट्रेनिंग दी गई। दरअसल, कॉलेज में नर्सिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के क्रम में शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने नर्सों को विभिन्न जानकारियां और प्रशिक्षण दिया था। शनिवार को मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र देव की अगुवाई में टीम ने नर्सिंग छात्राओं और नर्सों को बताया कि कम तीव्रता के हादसे में बेसिक लाइफ सपोर्ट के जरिए मरीज को किस तरह प्राथमिक उपचार दिया जाता है। नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अलका सक्सेना ने बताया कि यह ट्रेनिंग समय-समय पर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...