चाईबासा, सितम्बर 24 -- चाइबासा।जायंट्स ग्रुप चाईबासा सहेली ने सेवा सप्ताह के छठे दिन नर्सिंग कौशल कॉलेज सदर हॉस्पिटल चाईबासा में ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिस में डॉ. रीना शामिल हुई। उन्होंने प्रशिक्षण पा रही नर्सों को गभ्राशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुरूआती चरणों में स्तन कैंसर की पहचान कर निदान करने से बीमारी की गभींरता से बचा जा सकता है। स्वयं जांच कर भी स्तन कैंसर को प्रथम चरण में ही पहचान कर सकते हैं। अध्यक्ष मंजरी पसारी ने भी अपना विचार रखा। जागरूकता अभियान में 300 प्रशिक्षु नर्सों ने भाग लेकर जानकारी का लाभ उठाया। कार्यक्रम में रश्मिता राउत, प्रेमलता अग्रवाल एवं डा.रीना का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...