हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी। राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी में वार्षिक पुस्तकालय महोत्सव-2025 के तहत शनिवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम 'लाइब्रेरी- ज्ञान एवं कल्पना में आपका प्रवेश द्वार रही। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ़ अरुण जोशी ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को उनके अनुभवों के आधार पर पेंटिंग्स बनाने का मौका दिया गया है। प्रतियोगिता के बाद नर्सिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन की गैलरी में सभी पेंटिंग्स को लगाया गया है। निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा सोमवार को पेंटिंग्स का निरीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद विजेताओं की घोषणा होगी। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ़ शबिस्ता अहमद नाज़, लाइब्रेरीयन शुभम बधानी, रंजना उपाध्याय, खष्टी जोशी, तारा राणा, मनजोत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...