मेरठ, अगस्त 2 -- एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को नए प्रवेश वाले छात्रों और अभिभावकों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग एवं जीएनएम कोर्स के छात्र शामिल रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने छात्रों को नर्सिंग पेशे की गरिमा, करुणा, कौशल और समर्पण के महत्व की जानकारी दी। उप प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डॉ. बालामणि बोस, निष्ठा ठाकुर, प्रियांका, डॉ. आनंद गोयल, निशांत, प्रीति शिशिर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...