मथुरा, जुलाई 12 -- ब्रज चिकित्सा संस्थान परिसर में संचालित नर्सिंग कॉलेज में एक बार फिर आईएनसी को मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस अधिकारी भी मय फोर्स के पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत किया। एनएसयू आई के अध्यक्ष हरीश पचौरी ने प्रबंधन पर एडमिशन के समय गुमराह करने का आरोप लगाते हुए संस्थान में आईएनसी की मांग की। कहा कि आगामी समय में छात्र छात्राओं की वार्षिक परीक्षा आने वाली है, यदि परीक्षा से पहले कॉलेज को आईएनसी की मान्यता नहीं मिली तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर संस्थान की ओर से एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा की जा रही मांग को देखते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा दो बार सर्वे किया जा चुका है उनके लेटर के माध्यम से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर पाई गई कमियों ...