लातेहार, जून 23 -- लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार नर्सिंग कॉलेज, राजहर ने सोमवार को नशामुक्ति को लेकर जागरुकता रैली निकाली। रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई। रैली में शामिल लोगों ने शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लोगों को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया गया। हाथों में तख्तियां लेकर छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी भी की। इस अवसर पर जिला नोडल पदाधिकारी शोभना टोप्पो एवं जिला परामर्शी नागेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग की ऐसी भागीदारी समाज को नशामुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। इस रैली में कॉलेज के सभी विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं अस्पताल प्रबंधन के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...