पटना, जून 29 -- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च, आईडीएच कॉलोनी के प्रांगण में रविवार को सीनियर नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए जूनियरों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता ने संस्थान से उत्तीर्ण छात्रों को निष्ठापूर्ण समाज की सेवा करने का शपथ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि संस्थान छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए और नए कोर्स के लिए कॉलेज खोलने का प्रयास कर रहा है ताकि छात्रों को पढ़ने के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। इस अवसर पर ज्योति मिश्रा, मालती चौहान और संजय कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...