बरेली, दिसम्बर 8 -- राजश्री मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट में सोमवार को कोर्स की मान्यता को लेकर नर्सिंग छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने सोमवार सुबह कॉलेज का मुख्य गेट बंदकर हंगामा किया। आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए। धरना शाम तक जारी रहा। राजश्री मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग इंस्टीटयूट में बीएससी नर्सिंग के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को पता चला कि कोर्स को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं मिली है। जिससे प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित विद्यार्थयों ने सोमवार सुबह कॉलेज का मुख्य गेट बंदकर हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन पर उनको गुमराह कर रहा है। इसके बाद आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है एडमिशन के समय ...