बक्सर, जुलाई 16 -- कार्यक्रम अभ्यर्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जाता है जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में कैपिंग सेरेमनी और ओथ सेरिमनी बक्सर, हमारे संवाददाता। पुराना सदर अस्पताल स्थित जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में कैपिंग सेरेमनी एवं ओथ सेरिमनी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अंजूम आरा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इन्होंने नर्सिंग स्टूडेंट्स फ्लोरेन्स नाइटेंगल में नर्सिंग की सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के चलाए गए सात निश्चय के नर्सिंग संस्थान बेहतर तरीके से संचालित हो रहे है। इस दौरान संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मुहम्मद आफताब आलम इदरीश ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में अपार संभावना है। यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जाता है।...