लखनऊ, जुलाई 18 -- लोहिया संस्थान में नर्सिंग की भर्ती में बंपर आवेदन आए हैं। करीब 665 पदों के लिए 47000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बड़े पैमाने पर आवेदन आने से संस्थान के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आवेदन फार्म की छटाई और फिर परीक्षा कराने को लेकर अफसरों की चिंता बढ़ गई है। लोहिया में करीब 1000 से अधिक बेड हैं। प्रतिदिन 3000 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। न्यूरो साइंस सेंटर, लिवर ट्रांसप्लांट और 100 बेड की आईसीयू-वेंटिलेटर यूनिट समेत दूसरे विभाग के बेहतर संचालन के लिए लोहिया संस्थन में नर्सों की भर्ती की जा रही है। 665 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसमें देश भर से करीब 47000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया गया है। एक पद पर लगभग 71 दावेदार हैं। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे ...