हापुड़, दिसम्बर 5 -- सरस्वती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में वार्षिक लैम्प लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया, जो नए नर्सिंग विद्यार्थियों के इस पवित्र और सेवा-प्रधान पेशे में औपचारिक प्रवेश का प्रतीक है। ज्ञान प्रज्वलित हो, भविष्य प्रेरित हो थीम के अंतर्गत आयोजित यह समारोह फ्लोरेंस नाइटिंगेल की विरासत को नमन करते हुए नर्सिंग के मूल्यों,करुणा, निष्ठा, मानवता और पेशेवर प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचंद्रन ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रोफसर बिमला कपूर रही। उन्होंने अपने लंबे कैरियर के संबंध में छात्राओं के साथ अपने अनुभव को सांझा किया। इसके साथ ही छात्रों को नार्सिंग को लेकर जागरूक किया। वाइस प्रिसिंपल केतन शर्मा ने बताया कि प्रोफेसर बिमला कपूर का देश की अग्रणी नर्सिं...