आगरा, फरवरी 6 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में होनी है परीक्षा -नर्सिंग के फॉर्म ना खुलने के चलते छात्र हो रहे परेशान आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग की विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की समय सीमा आठ फरवरी है। परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से होगा। हालांकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को फार्म भरने में समस्या आ रही है। इसके लिए परेशान छात्र विवि के चक्कर काट रहे हैं। बता दें कि बीएससी नर्सिंग सत्र 2018-19 और 2019-20 बैच के छात्रों की विवि विशेष परीक्षा करा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के योग्य छात्रों को फॉर्म भरने के लिए आठ फरवरी तक का समय दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को फॉर्म भरने में समस्या आ रही है। इसको लेकर छात्र विवि में समस्या का समाधान मांग रहे हैं। चूंकि पर...