एटा, जून 27 -- जनपद में आगामी त्योहारों मुहर्रम, कांवड़ यात्रा एवं रक्षाबंधन के मद्देनजर शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने को कलक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम प्रेम रंजन सिंह ने जिलेभर से आए संभ्रान्त नागरिकों से सुझाव लिए। अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि मुहर्रम, कांवड़ यात्रा एवं रक्षाबंधन पर्व जनपद की गंगा-जमुनी तहज़ीब के प्रतीक हैं। प्रशासन का दायित्व है कि सभी धर्मों के लोगों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सुचारु वातावरण प्रदान किया जाए, जिससे पर्व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सकें। डीएम ने मोहर्रम जुलूसों, कांवड़ यात्रा मार्गों, रक्षाबंधन के दिन बाजार व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य...