कुशीनगर, जून 15 -- फाजिलनगर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एसटीएनटी नर्सिंग इंस्टीट्यूट भठही फाजिलनगर की छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व और फायदे बताते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील की। नर्सिंग छात्राओं ने क्षेत्र के भठही खुर्द, बनकटा आदि गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को बताया कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह एक पुण्य का कार्य है, जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। यह भी बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। चौपाल के दौरान रक्तदान से संबंधित पत्रक भी बांटे गए। संस्थान के प्राचार्य मनफूल निषाद ने कहा कि युवा वर्ग को आगे आकर रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण साम...