गुमला, अगस्त 21 -- गुमला। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बुधवार को नर्सिग कौशल कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीओ राजीव नीरज, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित थे।अभियान में 110 से अधिक छात्राओं को हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल उपयोग से बचाव और तेज गति से वाहन चलाने के खतरों पर जागरूक किया गया। ओवरलोडिंग, ट्रिपल सवारी और क्रैश गार्ड से होने वाले खतरे भी समझाए गए। डीटीओ ने गुड समेरिटन योजना की जानकारी दी। जिसके तहत सड़क दुर्घटना पीड़ित की मदद करने वालों को प्रोत्साहन राशि मिलती है। अंत में छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...