बदायूं, अगस्त 15 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं विशेष अतिथि डॉ. श्रीनिवासन गांधी प्रधानाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग रहे। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य की मेजबानी में तथा आयोजक मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्रों ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. मुक्तयाज हुसैन, डॉ. वेंकटनारायणा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. श्रवण कुमार भार्गव, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. लालेंद्र यादव, डॉ. नितेश पति तिवारी सहित शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...