लखनऊ, सितम्बर 23 -- केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में तीन दिन पहले नर्सिंग अधिकारी शुभम राव से मारपीट के मामले में आरोपित चार रेजिडेंटों को निलंबित कर दिया गया है। चारों रेजिडेंट हड्डी रोग विभाग में तैनात हैं। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। कार्रवाई न होते देख नर्सिंग अधिकारियों और कार्रवाई होने पर रेजिडेंटों के गुटों ने सोमवार को हंगामा, प्रदर्शन किया। अफसरों ने दोनों पक्षों को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर शांत करवाया है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में शनिवार देर रात जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग अधिकारी शुभम राव की पिटाई कर दी थी। रेजिडेंट डॉक्टरों पर शराब के नशे में धुत होकर पुरानी मामूली बात पर रंजिश रखते हुए लात घूसों पिटाई का आरोप...