लखनऊ, अक्टूबर 15 -- केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में पुरुष नर्स से मारपीट के मामले में ऑर्थोपेडिक विभाग के दो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। जबकि पहले से निलंबित चल रहे दो अन्य जूनियर रेजिडेंट को माफी दे दी है। उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है। ट्रॉमा सेंटर में 21 सितंबर की रात में रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग अधिकारी शुभम राव की पिटाई कर दी थी। काफी हंगामा हुआ था। नर्सिंग अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आनन-फानन केजीएमयू प्रशासन ने जांच कराई। शुरुआत जांच में केजीएमयू प्रशासन ने चार रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद रेजिडेंट ने हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस पर केजीएमयू प्रशासन ने 24 सितंबर को चारों रेजिडेंट का निलंबन आदेश स्थगित कर दिया था। केजीएमयू प्रशासन ने अपनी जांच पूरी कर ली...