लखनऊ, जून 10 -- बीते माह हार्ट अटैक से नर्सिंग ऑफिसर का हो गया था निधन केजीएमयू नर्सिंग एसोसिएशन की पहल से परिवारीजनों को राहत लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर की बीते माह हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। केजीएमयू नर्सिंग एसोसिएशन ने पीड़ित परिवारीजनों की मदद की ठानी। करीब सात लाख रुपए की आर्थिक सहायता की। 23 मई को केजीएमयू ईएनटी विभाग में तैनात राजेंद्र यादव का हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। वह अपने पीछे माता-पिता, दो छोटे भाई, पत्नी एवं तीन वर्ष के बेटे को छोड़ गये थे। पूरे परिवार की जिम्मेदारी स्वर्गीय राजेंद्र यादव के कंधों पर ही थी। केजीएमयू नर्सेंस एसोसिएशन ने नर्सिंग कैडर के सभी सदस्यों की मदद से छह लाख की धनराशि चेक के मध्यम से परिवारीजनों को भेंट की। एक लाख की धनराशि कैश स्वर्गीय राजेंद्र यादव के पीड़ित परिवार को चिकित्स...