हल्द्वानी, अप्रैल 9 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर को ज्वाइनिंग लेटर देने की प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रही। राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए 221 और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए 64 नर्सों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। इन नर्सिंग ऑफिसर को ज्वाइनिंग की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। बुधवार को भी उप प्रबंधक एबी ओली की देखरेख में नर्सिंग ऑफिसर की ज्वाइनिंग प्रक्रिया जारी है। इस दौरान एचआर गणेश उपाध्याय, अजय चौबे, रघुबीर बुधानी, दीपक आनंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...