लखीसराय, मई 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर आशीष शर्मा के गुरुवार को आत्महत्या करने के विरोध में शुक्रवार को बिहार संविदा नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय लखीसराय सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने विरोध किया। अस्पताल में सभी एएनएम, जीएनएम, पारामेडिकल स्टाफ नियमित एवं संविदा कर्मी ने सामूहिक रूप से हाथ में काली पट्टी बांधकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल प्रबंधन का विरोध किया। सदर अस्पताल के सभागार में सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर आशीष शर्मा के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। पोषण पुनर्वास केंद्र इंचार्ज नियम देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सीतामढ़ी सदर अस्पताल प्रबंधन के मानसिक रूप से प्रताड़ना से आहत होकर आशीष शर्मा ने आत्महत्या किया। सीता...