देहरादून, दिसम्बर 29 -- उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नर्सिंग एकता मंच का समर्थन किया है। सोमवार को परिषद के संरक्षक नवनीत सिंह गुसाईं एवं प्रवक्ता चिंतन सकलानी धरना स्थल पर पहुंचे और नर्सिंग बेरोजगारों के आंदोलन को पूरी तरह जायज बताया। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार को इन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धरने को 25 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि आंदोलनकारियों से मिलने नहीं पहुंचा है। परिषद के संरक्षक नवनीत सिंह गुसाईं ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र नर्सिंग बेरोजगारों की मांगों को स्वीकार नहीं करती है, तो उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद भी उनके साथ धरने पर बैठेगी। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में नर्सिंग...